जारी है पीएचई वर्करों का मरण व्रत , नारेबाजी की मांगा हक

Wednesday, Jul 10, 2019 - 01:35 PM (IST)

कठुआ  : अपनी मांगों को लेकर जारी हड़ताल के चलते पी.एच.ई. विभाग के वर्करों का मरण व्रत दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। वर्करों ने इस दौरान मांगों को लेकर नारेबाजी कर रोष दर्ज करवाया। वर्करों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण वेे संघर्षरत हैें। इससे पहले भी गत माह मरण व्रत से उन्हें उठाया गया था । अधिकारियों ने आश्वासन दिया था लेकिन आश्वासन जमीनी स्तर पर नहीं आ सका जिसके चलते वे एक बार फिर आंदोलन तेज करते हुए मरण व्रत पर जाने को मजबूर हुए हैं।

उनकी मुख्य मांगों में पांच सालों से बकाया वेतन जारी करने, नियमित करने के लिए पालिसी बनाना आदि हैं, जिसपर सरकार गौर नहीं कर रही। उन्होंने आह्वान किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती तो वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे। 
 

Monika Jamwal

Advertising