हड़ताली पीएचई कर्मियों के बच्चों की करुण पुकार, पिताओं  का वेतन जारी करे सरकार

Monday, Apr 15, 2019 - 11:23 AM (IST)

कठुआ  : जिला मुख्यालय स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम से यहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे वहीं, दूसरी ओर पी.एच.ई.  विभाग के अस्थायी कर्मियों के जारी संघर्ष के बीच  उनके बच्चे अपने पिताओं की  स्थायी नियुक्ति और  पांच साल  के बकाया वेतन जारी  करने की करुण पुकार देश के प्रधानमंत्री  से कर  रहे थे। रविवार को भी कर्मियों के साथ उनके बच्चों  ने भी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में शामिल कर्मियों के बच्चों ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री से आज मुलाकात करना चाहते थे लेकिन  उन्हें मुलाकात करने से प्रशासन द्वारा जबरन रोक दिया गया।

उन्होंने कहा कि पांच सालों  से सरकार ने वेतन दबा  कर रखा है जबकि नेता, जो सरकार में भी रहे,  उन्होंने सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं दिया। स्कूलो में दाखिलों का दौर चल रहा है लेकिन बच्चे अपने  पिताओं की ब काया वेतन  जारी करवाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा कि उनकी पढ़ाई छूट रही  है।  वे  प्रधानमंत्री  से अपील करते हैं कि बकाया वेतन जारी करने को  लेकर उचित कार्रवाई  की जाए ताकि वे भी स्कूलों में पढ़ सके। 
 

Monika Jamwal

Advertising