पांच सालों से नहीं मिला का बकाया वेतन, भूखे मरने की कगार पर पीएचई कर्मी

Wednesday, Jul 24, 2019 - 06:09 PM (IST)

कठुआ : विगत करीब पांच सालों का बकाया वेतन जारी करने की मांग को लेकर पी.एच.ई. विभाग के हड़ताली कर्मियों का संघर्ष जारी है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने मरण व्रत स्थगित किया है लेकिन वे अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता। यूनियन के शिव नारायण सिंह ने कहा कि गत वर्ष के सितंबर माह से वे हड़ताल पर हैं लेकिन अब तक तमाम अधिकारियों की ओर से उन्हें आश्वासन ही दिया गया है।

 

विभाग  और सरकार यह उनके साथ कैसा भद्दा मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग उनसे सेवाएं ले रही हैं तो वेतन देने में आनाकानी न जाने क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे चेतावनी देते हैं कि सरकार व प्रशासन उन्हें हल्के में न ले नहीं तो वे आंदोलन को तेज करते हुए और कड़ा रुख अपनाएंगे जिसकी जिम्मेवारी विभाग व राज्यपाल की होगी।  
 

Monika Jamwal

Advertising