Pfizer ने भारत में अपने कोरोना टीके के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी वाली अर्जी वापिस ली

Friday, Feb 05, 2021 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रमुख दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में अपने covid-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिए दाखिल आवेदन वापस लेने का फैसला किया है। फाइजर ऐसी पहली दवा कंपनी है, जिसने भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) से भारत में अपने covid-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। इससे पहले उसे ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी मिल चुकी थी।

 

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि फाइजर ने अपने covid-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने के विषय पर 3 फरवरी को भारतीय औषधि महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति की बैठक में भाग लिया था। बैठक में हुई चर्चा और अपनी समझ के आधार पर कंपनी ने अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है कि फाइजर DCGI के संपर्क में रहेगी और अतिरिक्त जानकारी के बाद मंजूरी के लिए दोबारा आवेदन करेगी। कंपनी ने दिसंबर 2020 में यह आवेदन दाखिल किया था।

Seema Sharma

Advertising