coronavirus: Pfizer ने भारत में मांगी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Sunday, Dec 06, 2020 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दवा निर्माता कंपनी फाइजर (Pfizer) ने भारत में इमरजेंसी में कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित covid-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) के समक्ष आवेदन किया है। फाइजर ने उसके covid-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दवा नियामक को दायर किए गए अपने आवेदन में कंपनी ने देश में टीके के आयात एवं वितरण के संबंध में मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, दवा एवं क्लीनिकल परीक्षण नियम, 2019 के विशेष प्रावधानों के तहत भारत की आबादी पर क्लीनिकल परीक्षण की छूट दिए जाने का भी अनुरोध किया है। एक सूत्र ने कहा कि फाइजर इंडिया ने भारत में उसके covid-19 टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए चार दिसंबर को DCGI के समक्ष आवेदन किया है। 

ब्रिटेन और बहरीन में भी फाइजर को मंजूरी
ब्रिटेन ने बुधवार को फाइजर के covid-19 टीके को आपातकालीन उपयोग के लिए अस्थायी मंजूरी प्रदान की थी। ब्रिटेन के बाद बहरीन शुक्रवार को दुनिया का दूसरा देश बन गया है जिसने दवा निर्माता कंपनी फाइजर और उसके जर्मन सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित covid-19 टीके के आपात इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दी है। दवा कंपनी पहले ही अमेरिका में ऐसी ही मंजूरी के लिए आवेदन कर चुकी है।

फाइजर की दवा में चुनौतियां
फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन के साथ कुछ चुनौतियां भी हैं। इसके टीके को -70 डिग्री पर ही स्टोर किया जा सकता है। यह दवा कमरे के तापमान पर महज छह से सात घंटे तक ही रह सकती है। इसके एक डोज की कीमत 40 डॉलर है। भारत में इसकी कीमत बड़ी चुनौती है। वहीं इसकी दवा से इम्यूनिटी बनने में करीब 14 दिन का समय लगता है।

Seema Sharma

Advertising