पेट्रोल पंप मालिक जाएंगे अनिश्चतकालीन हड़ताल पर, नही लेगें नया स्टॉक

Wednesday, Jul 05, 2017 - 06:32 PM (IST)

देहरादून: यदि आप कहीं घूमने  का प्लान बना रहे हैं या लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो अपना फ्यूल टैंक फुल करवा लें, क्योंकि उत्तराखंड  पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं । दरअसल पेट्रोल डीजल के रेट रोजाना बदले जाने के विरोध में दून के पेट्रोल पंप संचालकों ने बुधवार को आंदोलन का निर्णय लिया है।

12 जुलाई से पंप संचालको ने कंपनियों से नया स्टॉक नही लेने की घोषणा की है इस कारण यदि आज किसी पंप पर डीजल या पेट्रोल ख़त्म हुआ तो वहां वाहन चालकों को ईंधन नही मिल पायेगा। इसके बाद पंप संचालको ने 12 जुलाई को पूरी तरह हड़ताल की घोषणा की है।

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया की एसोसिएसन से जुड़े पेट्रोल पम्प मालिकों ने बुधवार को करीब 5000 पेट्रोल पंप नया स्टॉक नही मंगाएंगे हालांकि बुधवार को  होने वाले विरोध का ग्राहकों पर आंशिक रूप से ही असर होगा सरकार ने अगर जल्द कोई निर्णय नही लिया तो पंप संचालक इसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।

Advertising