लगातार चौथे दिन भी स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज का भाव

Monday, Mar 29, 2021 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते गुरूवार को पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे सस्ता हुआ था। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.98 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.98 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.11 रुपये और डीजल की कीमत 86.10 रुपये प्रति लीटर है। लगातार चार दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर रहा। 

यहां देखें चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

महानगर  पेट्रोल डीजल
दिल्ली 90.78 81.10
मुंबई 97.19 88.20
कोलकत्ता 90.98 83.98
चेन्नई 92.77 86.10

ऐसे बढ़ता है पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है।


प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। 


SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

rajesh kumar

Advertising