देश के इस हिस्से में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Saturday, Oct 14, 2017 - 05:42 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए डीजल और पैट्रोल पर लगने वाले वैट की दर में कमी करने की घोषणा की है। उन्होंने डीजल पर डेढ़ रुपए प्रति लीटर के अतिरिक्त अधिभार को भी समाप्त कर दिया है। 

डीजल पर वैट में 5 प्रतिशत कमी की गई है। साथ ही डीजल पर लगने वाले अतिरिक्त अधिभार में प्रति लीटर 1.50 रुपए को खत्म कर दिया गया है। पैट्रोल पर भी लगने वाले वैट को 3 प्रतिशत कम कर दिया गया है। वैट कम होने से डीजल प्रति लीटर जो पहले 63.31 रुपए में मिल रहा था वह अब 59.37 रुपए में मिलेगा।

Advertising