पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम

Sunday, May 01, 2016 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में आज 1.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.94 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई।  देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बताया कि आज मध्य रात्रि से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 62.19 रुपये प्रति लीटर होगी जबकि फिलहाल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 61.13 रुपये है।   

इसी तरह एक लीटर डीजल की कीमत 50.95 रुपये होगी। फिलहाल एक लीटर डीजल के लिए 48.01 रुपये देने होते हैं।  पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि गत 16 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 0.74 पैसे और डीजल की कीमत में एक रुपया 30 पैसे की कटौती किए जाने के बाद की गई है। आईआेसी ने कहा,‘‘पेट्रोल और डीजल के अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमतों के मौजूदा स्तर और रुपया-अमेरिकी डॉलर के विनिमय दर की वजह से पेट्रोल और डीजल के कीमत में वृद्धि की आवश्यकता पड़ी। कीमत में इस समीक्षा के साथ इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है।’’

Advertising