पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 08:21 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी की जेब पर सरकार ने ओर ज्यादा बोझ डाल दिया है। सरकार ने शनिवार देर शाम पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी। पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 86 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया। इसमें राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वद्र्धित कर (वैट) शामिल नहीं है। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू कर दी जाएगी।

पेट्रोल के दाम 01 सितंबर से अब तक लगातार छठी बार बढ़ाये गए हैं। इसमें डीलरों का कमीशन बढ़ाए जाने के कारण 05 अक्टूबर को हुई बढ़ोतरी भी शामिल है। इसी प्रकार डीजल के दाम 01 अक्टूबर से लगातार तीसरी बार बढ़ाए गए हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि आज आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 66.45 रुपये की जगह 67.62 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 55.38 रुपये प्रति लीटर की जगह 56.41 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News