कोरोना संकट के बीच गुजरात में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने बताई ये वजह

Monday, Jun 15, 2020 - 07:25 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी। पटेल के पास वित्त विभाग भी है। गुजरात में इस समय पेट्रोल की कीमत 71.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 70.12 रुपये प्रति लीटर है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह कदम कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण राज्य के राजस्व में भारी कमी के मद्देनजर उठाया जा रहा है।''

Yaspal

Advertising