कोरोना से निपटने के लिए 'राष्ट्रीय योजना' बनाने को लेकर याचिका दायर

Saturday, Jun 13, 2020 - 11:38 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न संकट से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय योजना के क्रियान्वयन की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में शनिवार को याचिका दायर की गई। 

सेंटर फॉर पब्लिक इंटेरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) ने जाने माने वकील प्रशांत भूषण के जरिए यह याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने सभी कार्यक्रमों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सहयोग से लागू कराये जाने की मांग की है। 

याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड सहित विभिन्न योजनाओं के तहत जमा सहयोग राशि को एनडीआरएफ फंड में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है। 

Pardeep

Advertising