ए राजा की रिहाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी ने दाखिल की याचिका

Monday, Mar 19, 2018 - 07:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः संप्रग-2 के कार्यकाल में हुए 2जी स्कैम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा एक बार फिर मुसीबत में घिर सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को ए राजा और अन्य की 2जी मामले में रिहाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जांच एजेंसी ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के खिलाफ यह अपील की है। वहीं सीबीआई ने इस मामले में कोई अपील नहीं की है।

बता दें कि 2जी स्कैम में ए राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपी घोटाले में बरी किये जा चुके हैं। दरअसल इस घोटाले में भारत सरकार के खजाने को 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही गई थी।

वहीं उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि सीबीआइ घोटाले से संबंधित दोषियों के खिलाफ आरोप सिद्ध करने में नाकाम रही है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को सबूतों के अभाव में आरोंपो से मुक्त कर रिहाई का आदेश दिया। 

Punjab Kesari

Advertising