SC पहुंचा हैदराबाद एनकाउंटर मामला, वकीलों ने पुलिस के खिलाफ दायर की याचिका

Saturday, Dec 07, 2019 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद की पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने का मामला उच्चतम न्ययालय में पहुंच गया है। दो वकीलों ने याचिका दायर कर पुलिस के खिलाफ जांच करने की मांग उठाई है। 

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के वकील जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने इस मुठभेड़ के खिलाफ याचिका दायर कर कहा कि एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जांच बैठानी चाहिए साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

याचिका में कहा गया कि साल 2014 में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन को नजरअंदाज किया गया है। दरअसल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस एनकाउंटर पर 16 पॉइंट की गाइडलाइन जारी की थी, जिसे फॉलो किया जाना जरूरी है। गाइडलाइन के अनुसार एनकाउंटर में किसी की मौत होती है तो इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच जरूरी है। इसके साथ ही पुलिस एनकाउंटर की सीआईडी या किसी दूसरे पुलिस स्टेशन की टीम स्वतंत्र जांच करेगी। 

बता दें कि आरोपियों के एनकाउंटर के बाद देश दो धड़ों में बंट गया है। जहां कुछ लोगों ने पुलिस के इस कदम का समर्थन किया तो कई ने खुलकर इसकी निंदा की। भाजपा सांसद मेनका गांधी ने साफ तौर पर मुठभेड़ में मारे जाने की निंदा करते हुए कहा कि जो भी हुआ बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए...आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते क्योंकि आप ऐसा करना चाहते हैं। आप कानून को अपने हाथ में नहीं सकते हैं, आरोपियों को अदालत से तो फांसी मिलने ही वाली थी। 

vasudha

Advertising