ईडी के बाद सीबीआइ ने ए राजा के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

Tuesday, Mar 20, 2018 - 07:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा एक बार फिर 2जी घोटाले मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को सीबीआइ ने मामले से संबंधित दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। सीबीआइ ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के फैसले की जांच करने के बाद पाया गया कि उसके पास अपील करने के लिए मजबूत आधार है।

सोमवार को ईडी ने भी दाखिल की याचिका
इससे पहले सोमवार को ईडी ने भी ए राजा और अन्य की 2जी मामले में रिहाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। ईडी ने यह अपील निचली अदालत (पटियाला हाउस कोर्ट) के फैसले के खिलाफ की है।

गौरतलब है कि 2जी घोटाले के संबंधित ए राजा और कनिमोझी समेत अन्य सभी आरोपी को अदालत द्वारा बरी किया जा चुका है। इस मामले में भारत सरकार के खजाने को 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही गई थी। जिस पर अदालत ने कहा था कि जांच एजेंसी सीबीआई मामले में दोषियों के खिलाफ आरोप साबित करने में नाकाम रही है। इसलिए सबूतों के अभाव में दोषियों को अदालत द्वारा बरी कर दिया गया।  

Punjab Kesari

Advertising