शीना मामला: पीटर को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Tuesday, Dec 01, 2015 - 03:47 PM (IST)

मुंबई: एक अदालत ने आज पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को शीना बोरा हत्याकांड में 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मजिस्ट्रेट एन बी शिंदे ने कहा, ‘‘आरोपी को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।’’ सी.बी.आई. की वकील कविता पाटिल ने अदालत को बताया कि एजेंसी की अब तक की जांच पूरी हो गई है और आरोपी को अब न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। 


सी.बी.आई. ने कल पीटर की हिरासत एक और दिन (आज तक) के लिए यह कहते हुए मांगी थी कि उसे यह पता लगाना है कि क्या शनिवार और रविवार की रात को हुए पोलिग्राफ टेस्ट के दौरान पीटर ने कुछ विरोधाभासी बयान दिए थे। 59 वर्षीय पीटर इंद्राणी का पति है। उसे 19 नवंबर को इस हत्याकांड में उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था और वह सी.बी.आई. की हिरासत में था।  


सी.बी.आई. उसे शुक्रवार को दिल्ली ले गई थी, जहां उसका पोलिग्राफ टेस्ट हुआ। उसे कल मुंबई वापस लाया गया। सी.बी.आई. का कहना है कि शीना की हत्या धन के लेनदेन की वजह से की गई। एजेंसी के अनुसार पूछताछ के दौरान पीटर ने इंद्राणी और खुद उसके द्वारा किए गए करोड़ों रुपए के निवेश का खुलासा किया।

Advertising