CBI ने पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका का विरोध किया

Thursday, May 05, 2016 - 01:22 AM (IST)

मुंबई: शीना बोरा हत्या मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पूर्व मीडिया हस्ती पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभिायोजन ने आज अपनी दलीलें दीं। 
 
विशेष लोक अभियोजक भरत बादामी और कविता पाटिल ने दलील दी कि अभी जांच जारी है और सीबीआई अदालत के समक्ष मामले से संबंधित और भी दस्तावेज रखेगी।  बादामी ने कहा कि यद्यपि पीटर ब्रिटेन में (अप्रैल 2012 में जब हत्या हुई) थे, लेकिन वह इंद्राणी (अपनी पत्नी एवं प्रमुख आरोपी) के नियमित संपर्क में थे ।
Advertising