हवाई जहाज में बम रखे होने की झूठी सूचना देने पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

Saturday, Jul 06, 2019 - 09:00 PM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना की राजधनी हैदाराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मियों को चेन्नई जाने वाले दो विमानों में बम रखे होने की झूठी सूचना देने वाले एक व्यक्ति को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सिकंदराबाद में सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करने वाले केवी विश्वनाथन सीआईएसफ सुरक्षा कर्मियों के पास पहुंचा और दो विमानों में बम रखे होने की बात कही। इस पर सीआईएसएफ ने पुलिस के साथ विमानों की जांच की पर उन्हें कुछ नहीं मिला। पर इस जानकारी के सामने आने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया क्योंकि थोड़ी देर में गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का विमान यहां पहुंचने वाला था।

विश्वनाथन ने बाद में पुलिस को बताया कि वह प्रेम में निराश था और उसने नशा कर लिया था। उसने बताया कि इस हालत में उसने यह कदम उठाया। अधिकारियों ने बताया कि उसके खिलाफ नागरिक विमानन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

Yaspal

Advertising