संसद भवन की सुरक्षा में सेंध, 3 जिंदा कारतूस लेकर परिसर में घुसा व्यक्ति, गिरफ्तार

Thursday, Mar 05, 2020 - 08:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गुरुवार को एक शख्स तीन जिंदा कारतूस लेकर गेट नंबर 8 से संसद भवन के परिसर में घुस गया। इस दौरान किसी भी सुरक्षाकर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गनीमत रही कि युवक को समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार शख्स का नाम अख्तर खान बताया जा रहा है। पुलिस ने अख्तर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि संसद भवन में घुसने वाला व्यक्ति गाजियाबाद का रहने वाला है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक किस मकसद से संसद भवन में घुसा था।

पुलिस के अनुसार गाजियाबाद का निवासी अख्तर खान (44) संसद भवन के प्रवेश द्वार क्रमांक आठ से भीतर घुस रहा था जब सुरक्षा कर्मियों को उसके पॉकेट में जिंदा कारतूस होने का पता चला। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने व्यक्ति को भीतर घुसने से रोक दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जांच पड़ताल पूरी करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। 

Yaspal

Advertising