मधुमक्खियों के हमले से व्यक्ति की मौत, डॉक्टर नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी

Tuesday, Sep 22, 2020 - 12:52 AM (IST)

लातेहारः झारखंड के मनिका प्रखंड के पल्हेया गांव निवासी पिंटू प्रसाद (45) की रविवार को मधुमक्खी के डंक मारने के कारण मौत हो गई। मृतक के पिता सीताराम साव ने बताया कि पिंटू रविवार को दतुवन तोड़ने जंगल की तरफ गया था इसी बीच अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

ग्रामीणों ने घायल पिंटू को मनिका अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में पिछले दिनों एक कोविड-19 मरीज की मौत के कारण कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं था। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में घायल को नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस बारे में प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना मरीज की अस्पताल में मौत के कारण चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल को सेनिटाइज किया गया है। दूसरी ओर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।
 

Pardeep

Advertising