सामान्य जिन्दगी जीना चाहते हैं कश्मीरी लोग: आर्मी

Wednesday, Aug 16, 2017 - 01:38 PM (IST)

श्रीनगर: प्रदर्शनों, हिंसा और तनाव से कश्मीरी लोग ऊब चुके हैं और अब वे सामान्य जिन्दगी जीना चाहते हैं। यह बात आर्मी ने कही है। सेना के अनुसार लोग अब प्रदर्शनों में कम भाग ले रहे हैं। इसका साफ अर्थ है कि वे प्रदर्शनों से तंग आ चुके हैं। यह बात चिनार कापर्स के जनरल अफिसर कमांडिंग ले जनरल जे एस संधु ने कही।


ले जनरल संधु ने कहा कि लोग कब तक प्रदर्शन करेंगे। वे तंग आ चुके हैं। अब जीना चाहते हैं। आराम और शांति की जिन्दगी। उन्होंने ले जनरल उमर फयाज के नाम पर आर्मी गुडविल पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में यह बात पत्रकारों से कही। ले उमर को उनके घर से अपहरण कर आतंकियों ने मार दिया था। संधु ने कहा कि जिन्होंने ले उमर को मारा था उनकी पहचान हो गई है और सेना उनकी तलाश कर रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आर्मी आतंकवाद को खत्म करने में जुटी है और उसका अंत करके ही रहेगी। उन्होंने कहा कि 27 वर्षों से आर्मी आतंकवाद से लड़ रही है। अब विश्वास है कि जल्द ही आतंकियों और आतंकवाद का सफाया हो जाएगा।

 

Advertising