लाॅकडाउन में लोग बना रहे अपना फेवरेट फूड, एक दूसरे को फोटो भेज कर रहे टाइम पास

Wednesday, Apr 08, 2020 - 01:29 PM (IST)

जम्मू: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत में लोग अब नये-नये तरीके से खुद का टाइम पास कर रहे हैं। पूरे देश के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी 21 दिन का लाॅकडाउन हैं। ऐसे में फास्ट फूड और चटपटी चीजों के शौकीन घरों में ही रहकर कुकिंग में हाथ अजमा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि वे एक दूसरे के साथ फोटो भी शेयर कर रहे हैं।मजेदार बात यह है कि सोशल साइटस भी लोगों को क्वांरटाइन के मौके पर हैल्दी फूड और अन्य तरह की रैसपीज के टिप्स दे रही है।

 


पिछले कुछ दिनों से लोग फेसबुक, इंस्टा और व्हाटसऐप पर मैसेज की जगह एक दूसरे को अपने द्वारा बनाई गई नई रैसपीज की फोटो शेयर कर रहे है। कुछ लोग एक दूसरे को फोटो चैलेंज दे रहे हैं तो कुछ कुकिंग को अजमा रहे हैं। इनके लिए लोग यू टयूब और गूगल का सहारा लेकर चीजे बनाने की विधि सीख रहे हैं। जम्मू कश्मीर में भी कोरोना का कहर जारी है। दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा सौ के पार है। लोगों को एहतियात बरतने को कहा जा रहा है।

Monika Jamwal

Advertising