पीओके में रिश्तेदारों से मिलने गए यात्री

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 05:05 PM (IST)

जम्मू:पाक अधिकृत कश्मीर स्थित अपने रिश्तेदारों से मिलने जम्मू कश्मीर से यात्री पुंछ -रावलाकोट बस सेवा सेे पाकिस्तान गए। वहीं पीओके से 13 यात्री जम्मू कश्मीर आए। अधिकारिक जानकारी के अनुसार एलओसी पर चलने वाली बस सेवा से 51 यात्री पीओके अपने घरों को लौटे जबकि जम्मू कश्मीर से 20 यात्री रिश्तेदारों से मिलने गए। सप्ताह में चलने वाली इस बस सेवा का नाम पैगाम-ए-अमन है और दोनों विभाजित देशों के नागरिकों को मिलाने के लिए यह बस सेवा अहम योगदान दे रही है। 


पाकिस्तान द्वारा पुंछ में किए गए सीजफायर उल्लंघन के दौरान चार महीने बंद रहने के बाद यह बस सेवा 6 नवंबर को फिर से शुरू हुई। कश्मीर घाटी की मुज्जफराबाद बस सेवा और पुंछ की बस सेवा विश्वास बहाली के उपायों में सबसे अहम योगदान दे रही हैं। कश्मीर में यह बस सेवा अप्रैल 2005 में शुरू हुई थी जबकि पुंछ बस सेवा जून 2006 में शुरू हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News