अस्पताल ने नहीं दी एंबूलेंस तो बर्फबारी में बस की छत्त पर ले जानी पड़ी डेड बॉडी

Wednesday, Jan 23, 2019 - 03:52 PM (IST)

जम्मू: सरकार के बेहत्तर चिकित्सा सुविधा देने के दावों की पोल एक बार फिर से खुल गई। इस बार मामला मरीज को चिकित्सा सुविधा देने का नहीं बल्कि एक शव को घर ले जाने के लिए परिजनों को एंबूलेंस नहीं देने का है। सरकारी अस्पताल की अनदेखी के चलते परिवार को शव को बस की छत्त पर रखकर ले जाना पड़ा।

इस बारे में परिवार के एक सदस्य नाजमू ने बताया कि हमने बीएमओ साहब से बात की और उनसे एंबूलेंस देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मिल जाएगी पर चार घंटे तक जब कुछ नहीं मिला तो हमने शव को बस की छत्त पर रखा और ले गये। उसने बताया कि उस समय भद्रवाह में भारी बर्फबारी हो रही थी।
 


 

Monika Jamwal

Advertising