नोटबंदी: कैश के लिए अब भी लोग लाइनों में, ए.टी.एम. बंद

Wednesday, Nov 23, 2016 - 09:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): नोटबंदी के पखवाड़ेभर बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। बैंक, डाकघर और ए.टी.एम. आवश्यकता के अनुसार लोगों को राहत नहीं दे पा रहे हैं। वहीं ज्यादातर ए.टी.एम. बंद हैं। वहीं जहां बैंक नहीं सिर्फ ए.टी.एम. है, वहां पर पिछले 4-5 दिनों से कैश ही नहीं पहुंचा। वहीं लोगों को कैश लेने के लिए घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है। कही लोग देर रात घरों से निकलकर ए.टी.एम. खंगालते रहे लेकिन कैश नहीं मिलने के कारण निराश ही लौट रहे हैं। 

डाक घरों में केन्द्र सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। डाक घरों में आई.डी. कार्ड की फोटो कॉपी लेकर पुराने नोटों को बदला जा रहा है। नोट बदलवाने वाले लोगों की ऊंगली पर स्याही नहीं लगाई जा रही। वहीं बैंकों और डाक घरों मे इन दिनों नोटों को बदलवाने वाले की संख्या में कमी आई है। डाक घरों में नोटबंदी के शुरूआती दिनों में जहां 50 हजार के करीब नोट बदले जाते थे वहीं अब 35 हजार रुपए एक दिन में बदले जा रहे हैं।
 

Advertising