VI ने शुरू की ये स्पेशल सर्विस, अब महाकुंभ में बिछड़े लोग आसानी से सकेंगे मिल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ मेला भारत का एक विशाल धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं। ऐसे बड़े आयोजनों में परिवार और दोस्तों से बिछड़ना एक आम समस्या बन जाती है। इस चुनौती को देखते हुए, वीआई (Vi) ने ‘Vi Number Rakshak’ नामक एक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य मेले में खोए हुए लोगों को उनके परिवारों और जान-पहचान वालों से फिर से जोड़ना है।

‘Vi Number Rakshak’ पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति मेले में अकेला या खोया हुआ महसूस न करे। खासकर उन बुजुर्गों और बच्चों को ध्यान में रखते हुए, जिनके पास मोबाइल फोन या डिजिटल डिवाइस का उपयोग करने की क्षमता नहीं है। इस पहल के तहत, वीआई उन लोगों के लिए समाधान प्रदान कर रहा है, जिनके पास इंटरनेट या मोबाइल की सुविधा नहीं है।

पहल की शुरुआत
महाकुंभ मेले के पहले दिन की रिपोर्टों के मुताबिक, 250 से अधिक लोग लापता हो गए थे। यह संख्या 2013 के कुंभ मेले के मुकाबले बहुत कम है, जब लगभग 70,000 लोग गायब हो गए थे। यह स्थिति देखकर वीआई ने इस पहल को शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि तीर्थयात्रियों को अपने परिवार से फिर से मिलाया जा सके।

खासियत
‘Vi Number Rakshak’ की विशेषता यह है कि वीआई ने स्वामी रामानंद आचार्य शिविर अखाड़े के पास एक विशेष बूथ स्थापित किया है। इस बूथ पर रुद्राक्ष और तुलसी की माला पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर उकेरे गए हैं। इन माणकाओं को पहनकर तीर्थयात्री बिना मोबाइल फोन या इंटरनेट की सहायता के अपने प्रियजनों से संपर्क कर सकते हैं। यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो डिजिटल डिवाइस का उपयोग नहीं जानते या जिनके पास यह सुविधा नहीं है।

Vi ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को किया अपग्रेड
महाकुंभ मेला जैसे बड़े आयोजन में सभी तीर्थयात्रियों को बिना रुकावट के कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है। इसे ध्यान में रखते हुए, वीआई ने त्रिवेणी संगम और आसपास के क्षेत्रों में अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती से बढ़ाया है। कंपनी ने 30 नई नेटवर्क साइट्स जोड़ी हैं और आवश्यक स्थानों पर 40 मैक्रो और हाई-पावर्ड स्मॉल-सेल लगाए हैं। साथ ही, बैकहॉल कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए 32 किमी फाइबर बिछाया गया है। यह सुनिश्चित करता है कि वीआई के यूजर्स को स्पष्ट वॉयस कॉल्स, सुचारू वीडियो स्ट्रीमिंग और हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर प्राप्त हो, यहां तक कि बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी। इस नेटवर्क अपग्रेड का उद्देश्य मेले के दौरान वीआई यूजर्स को सीमलेस कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

‘Vi Number Rakshak’ पहल और बेहतर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए वीआई का उद्देश्य महाकुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को उनकी कनेक्टिविटी संबंधी समस्याओं से राहत देना है। यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनके पास डिजिटल डिवाइस नहीं हैं और जिन्हें अपने प्रियजनों से मिलना बहुत जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News