गुरमेहर के ट्वीट पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- तुम हो देश विरोधियों की हीरो

Wednesday, Mar 08, 2017 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली: रामजस कालेज विवाद मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर सुर्खियों में आई गुरमेहर कौर ने महिला दिवस के मौके पर ट्वीट किया। गुरमेहर कौर ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम नायकों का इंतजार नहीं कर सकते। हमें खुद हीरो बनना होगा। महिला दिवस की बधाई। गुरमेहर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। एक यूजर ने लिखा कि नायक वो होते हैं जो देश से प्यार करते हैं और देश के लिए दुश्मनों से लड़ते हुए जान कुर्बान कर देते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुम्हें हीरो बनने की जरुरत नहीं है तुम देश विरोधियों की हीरो बन चुकी हो।


हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में गुरमेहर कौर ने कहा कि लड़कों को जमीनी स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सिखाना चाहिए। महिलाएं के साथ भेदभाव और दुव्र्यवहार कई सालों से चला आ रहा है। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए सवाल पूछने का हक है। लड़कों को जमीनी हकीकत पर सिखाना होगा कि लड़कियां उनसे अलग नहीं हैं और न ही वे कमजोर हैं। कौर ने कहा था कि मुझे लगता है कि महिलाओं की स्थिति सोशल मीडिया पर बदतर हो गई है। सोशल मीडिया पर लोगों के मन में जो आता है वो कह देते हैं। आमतौर पर उन्हें पता है कि ऐसा करने से कुछ होगा नहीं।

 

Advertising