PM मोदी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तिरंगा फाड़े जाने पर उग्र हुए लोग, ब्रिटेन ने माफी मांगी

Friday, Apr 20, 2018 - 08:22 AM (IST)

लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान भारत में कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ समूह उस समय उग्र हो गए जब सभी 53 राष्ट्रमंडल देशों के ‘फ्लैग पोल’ पर लगे आधिकारिक झंडों में  से  तिरंगे  को फाड़ दिया गया। द्विपक्षीय और चोगम वार्ता के लिए लंदन आए प्रधानमंत्री मोदी ने जब अपनी ब्रिटिश समकक्ष थैरेसा मे से मुलाकात की तब वहां प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी था। ‘फ्लैग पोल’ पर लगा भारतीय तिरंगा फाड़े जाने के बाद पार्लियामैंट स्क्वायर पर कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि बुधवार को (ब्रिटिश समयानुसार) दोपहर तीन बजे पार्लियामेंट स्क्वायर में एक भारतीय झंडे को नीचे उतार लिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। उस झंडे की जगह दूसरा झंडा लगा दिया गया है।  मामले की जांच जारी है। ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) के प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन तिरंगे अपमान से हम निराश हैं और इसके लिए माफी चाहते हैं।

Seema Sharma

Advertising