कठुआ नगर परिषद  पर गो माता  के नाम पर चंदा एकत्रित करने का आरोप

Thursday, Jul 11, 2019 - 07:19 PM (IST)

कठुआ  : नगर परिषद द्वारा पकडक़र यार्ड में रखे गए मवेशियों की हो रही मौत मामले के विरोध में युवाओं ने पारलीवंड में वीरवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन, नगर परिषद विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। युवाओं की अगुवाई कर रहे सतपाल भंडारी ने कहा कि नगर परिषद ने गत दिनों आवारा मवेशियों को पकड़ा था जिसमें गो माताएं भी थी। पहले तो इस अभियान की सफलता को लेकर नगर परिषद की टीम ने फेसबुक पर वाहवाही लूटी। उन्हें कुछ दिनों तक तो चारा आदि दिया गया लेकिन जैसे ही प्रधान पद से हटे तो फिर मवेशियों का रखरखाव न होने के कारण मवेशी मरना शुरू हो गए।

 

उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने इसके लिए चंदा भी एकत्रित किया था वो आखिर कहां गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने गो माताओं के नाम पर चंदा इक्ट्ठा किया लेकिन उनके रख रखाव से अब दूर भागने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर कदम उठाए और वहां ठहरे मवेशियों को खाने सहित अन्य इंतजाम करे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उचित कदम न उठाए तो इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया जाएगा। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising