सरपंच की कार्यप्रणाली के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, डीसी से की शिकायत

Monday, Sep 02, 2019 - 06:52 PM (IST)

कठुआ : सुमवां के लोगों ने स्थानीय सरपंच की कार्यप्रणाली के विरोध में सचिवालय परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरपंच विरोधी नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया। लोगों ने बाद में सरपंच की शिकायत जिला विकास उपायुक्त डॉ राघव लंगर से की। स्थानीय महिला अनुराधा ने कहा कि सरपंच का व्यवहार सही नहीं है। वे बच्चों को गुंडागर्दी सिखा रहा है जिसके चलते उनका और उनके बच्चों का बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है। वे यही मांग करते हैं कि ऐसा सरपंच उन्हें नहीं चाहिए। वहीं, स्थानीय रंदीप सिंह ने कहा कि स्थानीय मौजूदा सरपंच का व्यवहार किसी के प्रति भी सही नहीं है। वे मांग करते हैं कि उन्हें ऐसा सरपंच नहीं चाहिए।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से बिना वजह वे लोगों से मारपीट कर रहा है। यही नहीं अपने गाड़ी की चपेट में भी कईयों को लेने का प्रयास उसने किया है। ऐसे में कई घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक सरपंच इस तरह का व्यवहार करेगा तो फिर लोग सुरक्षा को लेकर क्या उम्मीद कर सकते हैं। सरपंच पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं ऐसे में वे मांग करते हैं उसे सरपंच से हटाया जाए। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising