लो वोल्टेज की समस्या के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा , कठुआ में जमकर लगाए नारे

Thursday, Sep 05, 2019 - 01:41 PM (IST)

कठुआ : शहर के वार्ड नं.-14 बरमोरा इलाके में बिजली की लो वोल्टेज से परेशान लोगों का गुस्सा  फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने पार्षद भूपेंद्र राज की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से उनकी समस्या का समाधान किए जाने की गुहार लगाई। भूपेंद्र राज ने कहा कि बिजली की लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं। गर्मी के इस मौसम में परेशानियां बढ़ रही हैं। प्रशासन और बिजली विभाग उनकी समस्याओं के समाधान को कोई प्रयास नही कर रहा।

 

उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है। पंखे तक नहीं चल पा रहे। भूपेंद्र राज ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी कर रहे हैं कि ट्रांसफार्मर लगाने का जिम्मा कंपनी का है। ऐेसे में कंपनी वाले सरकार की ओर से फंड मुहैया न करवाने की बात कर रहे हैं। ऐसे में गरीब जनता भला कहा जाएगी। उन्होंने कहा कि वे डी.सी. कठुआ से मांग करते हैं कि अन्य समस्याओं को लेकर प्रशासन प्रयास कर रहा है लेकिन इस तरह की समस्याओं के समाधान को भी कदम उठाए। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising