बिजली समस्या के विरोध में हाइवे पर उतरे राजबाग के लोग, जमकर किया प्रदर्शन

Friday, Aug 24, 2018 - 11:02 PM (IST)

कठुआ : मढ़ीन तहसील के गांव राजबाग के वार्ड चार में बिजली समस्या के विरोध में लोग हाइवे पर उतर आए। लोगों ने जम्मू पठानकोट राजमार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले चार दिनों से ट्रांसफार्मर की खराबी के चलते बिजली गुल है लेकिन विभाग समस्या के समाधान को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रहा। इस बारे में कई बार विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बताया जा चुका है। 


वहीं, हाइवे बंद होने की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में पीडीपी के युवा नेता चरणप्रीत सिंह ने भी लोगों को समझाते हुए कहा कि वे विभागीय अधिकारियों से इस मामले को लेकर बात करते हैं जबकि लोग हाइवे से एक तरफ हो जाएं इससे अन्य यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं। जिसके बाद लोग हाइवे से एक तरफ हो गए और यातायात बहाल हो पाया। सिंह ने कहा कि राजबाग के वार्ड चार में ट्रांसफार्मर की खराबी के चलते बिजली  बंद है जिससे लोगों को भी परेशानी है ऐसे में विभाग को समस्या का समाधान करना चाहिए। इसी बीच मौके पर विभाग के ए.ई.ई. से बात की गई और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल करवा दी जाएगी। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising