तमिलनाडु में लोगों ने 6 बजे चलाए पटाखे, सरकार ने दिवाली को लेकर बनाए कुछ नियम

Sunday, Oct 27, 2019 - 09:22 AM (IST)

चेन्नईः देशभर में आज दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से दिवाली की तस्वीेरें सामने आ रही हैं। जहां सुबह-सुबह मंदिरों में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं वहीं बाजारों में भी रौनक देखते ही बन रही है। इसी बीच इस बार पर्यावरण का ध्यान रखते हुए दिवाली मनाई जा रही है। कई राज्यों के प्रशासन ने कुछ नियम भी बनाए हैं। तमिलनाडु में आतिशबाजी के लिए खास समय निर्धारित किया है। तमिलनाडू में आज सुबह ही लोग पटाखे चलाते दिखे।

दरअसल तमिलनाडु में राज्य सरकार ने दिवाली के मौके पर आतिशबाजी के लिए समय निर्धारित किया था, जिसके तहत सुबह और शाम एक-एक घंटे पटाखे जलाने की इजाजत दी गई थी, नियमों के मुताबिक, दिवाली के दिन सुबह 6 से 7 और शाम 7 से 8 बजे के बीच ही आतिशबाजी करने की अनुमति है। सरकार के इस नियम के तहत लोग सुबह ही आतिशबाजी चलाते दिखे। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया गया है। वहीं तमिलनाडु के लोग भी इस नियम का पालन बड़ी खुशी से कर रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising