पानी की समस्या को लेकर सडक़ों पर उतरे लोग

Saturday, Jul 29, 2017 - 07:19 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर को प्राकृतिक संसाधनों से युक्त माना जाता है, लेकिन अब वहां भी पीने के पानी की समस्या होनी शुरु हो गई है। हालात यहां तक बिगड़ चुके हैं कि लोग अब विरोध स्वरुप सडक़ों पर उतरना शुरु हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के नतनूसा इलाके के लोगों ने आज सडक़ जाम कर दी। इस दौरान लोग साफ  पीने का पानी ना मिलने से परेशान थे और जल विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।


लोगों का आरोप है कि उन्हें पीने का साफ  पानी नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण उन लोगों में गंदा पानी पीने से कई बीमारियां फैल गई हैं। लेकिन इसके बावजूद सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। यही कारण है कि उन लोगों को सरकार का ध्यान इस ओर दिलाने के लिए सडक़ पर उतरना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया है और लोगों की समस्या के समाधान का भरोसा दिया है।

 

Advertising