पीएचई की नाकामी से पानी को तरस रहे विजयपुर के लोग

Wednesday, Jan 06, 2021 - 04:07 PM (IST)

साम्बा : जलशक्ति (पीएचई) विभाग की नाकामी की वजह से विजयपुर कस्बे के लोग सर्दियों के मौसम में भी पीने के पानी को तरस रहे हैं। विजयपुर नगर पालिका के अध्यक्ष दीपक कुमार और अन्य पार्षदों ने विभाग पर लापरवाह का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग का मैकेनिकल विंग तो पूरी तरह नाकारा साबित हो रहा है। इस मौके पर पार्षद निक्की महाजन, मदन डोगरा भी उनके साथ थे। 


    नगर पालिका अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि नगर पालिका के अलग-अलग वार्डों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि पीएचई की सप्लाई नियमित नहीं हैं और लोगों को कई-कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएचई स्टेशनों पर कोई कर्मचारी नहीं दिखता है और वॉटर रिजर्वायर खाली पड़े रहते हैं। कभी लीकेज तो कभी मोटर के खराब होने के बहाने से पानी की सप्लाई ठप्प रहती है। पार्षदों ने कहा कि पानी की किल्लत से परेशान लोग सडक़ों पर उतरने को तैयार हैं इसलिए प्रशासन इस पर ध्यान दे और जिला विकास आयुक्त को खुद इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि लोगों को पान मिल पाए। 

Monika Jamwal

Advertising