साम्बा के कंडी गांवों में लोगों को नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी

Tuesday, Mar 02, 2021 - 07:29 PM (IST)

साम्बा : जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी द्वारा जिला साम्बा के चनूरी गांव में एक जनसभा का आयोजन करके लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के वरिष्ठ उप-प्रधान गुलाम हसन मीर और प्रांतीय प्रधान व पूर्व मंत्री मंजीत सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे। जनसभा के दौरान वरिष्ठ उप-प्रधान गुलाम हसन मीर ने कहा कि साम्बा के कंडी गांवों में सुविधाओं को बहुत कमी है और पिछली कई सरकार व प्रशासन सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि चनूरी व उसके पास के गांवों में पानी की कोई सुविधा नहीं चार किलोमीटर पैदल चलरकर पानी मिलता है, जबकि सडक़ों की हालत तो पहले से ही खराब पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी इन लोगों की जिंदगी बद से बदतर है।


           वहीं प्रांतीय प्रधान मंजीत सिंह ने कहा कि बैकवर्ड विलेज की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लोग किस हालत में अपना जीवन गुजार रहे हैं। उन्होंने कहा कि साम्बा-सुम्ब गौरण सडक़ पर गाड़ी तो दूर पैदल भी नहीं चला जाता है, जबकि जहां पर एक बहुत ही प्रमुख धार्मिक स्थान बाबा गौरण भी है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस सडक़ मार्ग को बनाया जाना चाहिए नहीं तो व सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर स्टेट को-आडिनेटर ओ.बी.सी. मदन लाल चलोत्रा, स्टेट को-आडिनेटर एस.सी. बोध राज भगत, पूर्व विधायक फकीर नाथ, रफीक अहमद खान, सलमान भट्ट, गौरव कपूर, रमन थाप्पा, सरपंच प्रितम चंद, राकेश शर्मा, अभिनाश अत्री, ताज मोहम्मद, मनी राम और सूरम सिंह आदि मौजूद थे।
 

Monika Jamwal

Advertising