बिजली की समस्या से परेशान कठुआवासी, डीसी से लगाई गुहार

Friday, Aug 23, 2019 - 07:56 PM (IST)

कठुआ : शहर के वार्ड नं.-19 में बिजली की पेश आ रही समस्या के समाधान की गुहार लोगों ने प्रशासन से लगाई है। शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने डी.सी. कठुआ डॉ राघव लंगर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे वार्ड के युवा पार्षद राहुल देव शर्मा ने कहा कि उनकी वार्ड में भी बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं लेकिन उन्हें सुचारू नहीं किया जा रहा। जिसके चलते बिजली के ओवरलोड के कारण बिजली रात को घंटों गुल रहती है। जिससे गर्मी के इस मौसम में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहर से रेहड़ी फडिय़ों को हटवा रहा है लेकिन लोगों की बिजली, पानी, सडक़ों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।

 

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही बिजली के पुराने ढांचों को भी बदला जाए। जर्जर तारों को बदला जाए और जहां नए खंभे की जरूरत है वहां उन्हें लगाया जाए। वहीं,ख् डी.सी. कठुआ ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि बिजली का काम करवा रही संबधित कंपनी के अधिकारियों से बात की जाएगी और लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर बाल कृष्ण, दौलत राम, मदन शर्मा, अनिल कलोत्रा, वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। 
 

Monika Jamwal

Advertising