खुलासा: लोगों ने बैंक लूट रहे अलकायदा आतंकी जाकिर मूसा पर फैंके पत्थर

Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:01 AM (IST)

श्रीनगर/नई दिल्ली: कश्मीर में पहली बार स्थानीय लोगों ने आतंकियों पर पत्थर फैंके। इनमें अलकायदा की कश्मीर यूनिट का सरगना जाकिर मूसा भी शामिल था। ये आतंकी त्राल के नूरपुरा में गत दिन एक बैंक लूटने आए थे। स्थानीय लोगों ने जब आतंकियों पर पत्थर फैंके तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग की। 

हालांकि आतंकी करीब 1 लाख रुपए लूट कर भागने में कामयाब हो गए थे। लूट की घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है। मंगलवार को पुलिस की शुरूआती जांच और सी.सी.टी.वी. फुटेज के मुताबिक जाकिर मूसा अपने 2 साथियों के साथ बैंक में घुसा था। तीनों ने चेहरे पर मास्क पहने हुए थे।

अवंतिपुरा के एस.पी. जाहिद मलिक के मुताबिक अलकायदा ने पिछले दिनों एक बयान जारी कर कहा था कि उसने जाकिर मूसा को अपनी कश्मीर यूनिट का चीफ बनाया है। इस यूनिट को अंसार गजावत ङ्क्षहद नाम दिया गया है। जाकिर मूसा को सिक्योरिटी फोर्सिज पिछले कुछ समय से तलाश कर रही हैं। मूसा इससे पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन में था।

Advertising