शब-ए-बारात के मौके पर मेट्रो स्टेशन पर मचा बवाल, एग्जिट गेट फांदकर निकले लोग (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मेट्रो स्टेशन के गेट से कूदकर बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना 13 फरवरी 2025 की रात 11:22 बजे की है, जब जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर शब-ए-बारात के मौके पर भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी।

गेट से कूदकर बाहर निकलने लगे लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर एक साथ दो मेट्रो ट्रेनें आ गई थीं, जिससे एग्जिट गेट पर भीड़ जमा हो गई। इस वजह से गेट का सिस्टम काम करना बंद हो गया था और कुछ समय तक लोग असमंजस में थे। इसके बाद स्टेशन के कर्मचारियों ने गेट से बाहर निकलने की साइड परमिशन दी, और कुछ लोग गेट से कूदकर बाहर निकलने लगे।


DMRC ने दी सफाई 
दिल्ली मेट्रो अधिकारियों ने इस पर बयान दिया कि यह घटना किसी असाधारण स्थिति के कारण हुई। उन्होंने कहा कि इस समय सुरक्षा कर्मी और अन्य कर्मचारी यात्रियों को सलाह देने के लिए मौजूद थे, और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई।

वायरल वीडियो में एडिटिंग की गई 
वायरल वीडियो में कुछ एडिटिंग भी की गई है, जैसे मेट्रो की आवाज और म्यूजिक जोड़ना, जिससे घटना की गंभीरता बढ़ाई गई। डीएमआरसी ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन अगर कोई शिकायत होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस मेट्रो विंग ने भी कहा है कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News