मतदाता सूची में कमियों के चलते जिला चुनाव आयोग के खिलाफ  सांबा में प्रदर्शन

Saturday, Dec 08, 2018 - 02:54 PM (IST)

सांबा : जिला सांबा की पंचायत हल्का तरिंडियां की वार्ड नंबर आठ व नौ बंदराल गांव के लोगों ने जिला चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया । वार्ड के लोगों का आरोप है कि जिला चुनाव कर्मियों द्वारा बनाई गई मतदान सूचियों में डेड़ सौ से अधिक लोगों के नाम गायब हैं। गांव पंचायत के जो लोग वोटर लिस्टों में दर्ज हैं, उनके नाम व पते भी गलत दर्ज किए गए हैं।  दोनों वार्डों के लोगों ने अपना रोष प्रदर्शन भी किया और वोटर लिस्टें बनाने वाले वीएलओज को सस्पैंड करने की मांग की। 


 अपने रोष प्रदर्शन में वार्ड नंबर आठ व नौ गांव बंदराल के निवासी बलदेव सिंह, सरबजीत कौर, राज सिंह, अवतार सिंह, परसा सिंह, फारूख सिंह, तरसेम सिंह अन्य ने कहा कि जिला चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई नई वोटर लिस्टों को वीएलओज कर्मियों ने बिना सर्वे किए बनाया है। कार्यालयों में बैठकर बनाई गई वोटर लिस्टों में गलतियों व खामियों के अंबार हैं। हर वार्ड के वोटरों के नाम व पते भी निवास से विपरित दर्शाए गए हैं। लोगों ने कहा कि वोटर लिस्टें ही एकमात्र ऐसा दस्तावेज हैं जिनसे हर खामी को दूर किया जा सकता है। अगर वोटर लिस्टों में ही खामियां दर्ज रहीं तो वोटरों की परेशानियां कैसे दूर होंगी।
 

Monika Jamwal

Advertising