ट्विटर पर फिर घिरे राहुल, रामनवमी की बधाई देने पर लोगों ने ली चुटकी

Tuesday, Apr 04, 2017 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने नवरात्रि के अंतिम दिन देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है। गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ट्वीट में लिखा कि आप सभी को रामनवमी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें। कांग्रेस अध्‍यक्षा सोनिया गांधी ने भी रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान राम ने मर्यादाओं का निर्वहन करते हुए एक आदर्श जीवन जीने की पद्धति को हमारे सामने रखा। सोनिया ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्रीराम ने मर्यादाओं का निर्वहन करते हुए हम सबके सामने एक आदर्श जीवन जीने की पद्धति को रखा जिसका प्रत्येक भारतीय को पालन करना चाहिए।


राहुल गांधी के इस ट्वीट पर यूजर्स चुटकी लेने से नहीं चूके। बहुत सारे लोगों ने राहुल को यूपीए सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे की याद दिलाई, जिसमें कहा गया था कि राम एक ‘काल्‍पनिक चरित्र’ हैं। यूजर्स ने इसे राहुल के दोहरे मापदंड का प्रतीक बताया। एक ने लिखा कि राम मन्दिर के खिलाफ जो स्पीच दिया था आपने, उसके बाद आप राम नवमी मनाने का हक खो चुके हैं! आप बस बाबरी मस्जिद वालों का ही ख्याल रखिए। एक और यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2019 के लिए राम याद आ ही गया, खैर अभी राम आपसे नाराज हंै, 2029 तक सत्ता भूल जाओ।

 

Advertising