पार्रिकर को याद कर भावुक हुए लोग, बोले- आपके कारण हिंदुस्तान की धरती में राफेल

Wednesday, Jul 29, 2020 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: धरती मां की रक्षा करने के लिए राफेल भारत में आ चुका है। पूरा देश बांहे फैलाकर इस अत्याधुनिक युद्धक विमान का स्वागत कर रहा है। इस गर्व के पल में जो एक नाम सबकी जुबान में है वो है पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का। लोगों का कहना है कि आज पार्रिकर को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। 

याद हो ही सालों सी अधूरी पड़ी राफेल फाइटर प्लेन की डील भी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में पुरी हुई। भारत और फ्रांस के बीच राफेल फाइटर प्लेन के सौदे पर सितंबर 2016 में हस्ताक्षर हुए थे। भारत दौरे पर आए फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां यीव ली ड्रियान और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। पर्रिकर ने इस सौदे पर अपनी पूरी ताकत चीन की चुनौती से निपटने के लिए लगाई थी। 


सोशल मीडिया पर लोग स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी को याद ​कर उन्हे सलाम कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी के कारण यह सब संभव हो पाया है। आज भारत राफेल समेत कई रक्षा खरीद को अंजाम दे रहा है। उन्होंने ही रक्षा खरीद के लिए अमेरिकी अकाउंट में रखे गए 3 अरब डॉलर से ज्यादा रकम की याद दिलाई। 

vasudha

Advertising