जम्मू पठानकोट राजमार्ग  हाइवे का सारा पानी लोगों के घरों में घुसने से हुआ नुकसान, भरपाई की मांग

Friday, Aug 14, 2020 - 06:24 PM (IST)

कठुआ : जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर पानी निकासी के उचित प्रबंध न होने पर नेशनल हाइवे अथारिटी की आलोचना लोगों द्वारा की जा रही है। इसी को लेकर आयोजित पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेशनल पैंथर्स पार्टी के जिला प्रधान राबिन शर्मा ने कहा कि हाइवे पर हटली मोड़ से सटे मोहल्ले में गत दिवस हाइवे का सारा पानी लोगों के घरों में चला गया जिससे लोगों का नुकसान हुआ है और इसकी जिम्मूवारी पूरी तरह से अथारिटी की है।

उन्होंने कहा कि अथारिटी हाइवे निर्माण में करोड़ों का खर्च करती है लेकिन पानी निकासी क्यों नहीं की जाती, इसकी जांच होनी चाहिए और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि बरसात में जिन लेागों का पानी निकासी के अभाव में नुकसान हुआ है उनकी भरपाई की जाए। आपको बता दें कि लोगों ने गत दिवस इसके विरोध में हाइवे जाम करते हुए प्रदर्शन किया था। लोगों के घरों में सारा कचरा एवं गंदा पानी चला गया था जिससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising