IED ब्लास्ट: सवालों के घेरे में मोदी सरकार, सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास

Wednesday, May 01, 2019 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क (वसुधा शर्मा): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ​के जख्म अभी भरे भी नहीं ​थे कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया। नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 16 लोग शहीद हो गए। हैरानी की बात है कि चुनाव के दौरान नक्सली हमले की चेतावनी देने की बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति गरमाना लाजमी है। जहां विपक्ष ने इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिला। ट्विटर पर यूजर ने मोदी सरकार पर भड़ास निकालते हुए लिखा कि हमे उचित प्रयास और जवाबदेही चाहिए ना कि जुमले और उपदेश। 

 

vasudha

Advertising