वायु प्रदूषण से दिल की बीमारी का शिकार हो रहे हैं लोग

Thursday, Sep 05, 2019 - 08:52 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत की एक बड़ी आबादी हृदय रोग से पीड़ित है। अब एक रिसर्च में सामने आया है कि वायु प्रदूषण भी इसका मुख्य कारण है। प्रसिद्ध मैडीकल जर्नल ‘द लैनसेट’ की एक रिसर्च में यह बात सामने आई है। एयर पॉल्यूशन की वजह से बीमारियां और असामयिक मौतें दुनिया भर में बढ़ रही हैं। खासकर, कम आय वाले देशों में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिला। भारत दुनिया के सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाले देशों में से एक है। इसका असर सीधा लोगों की सेहत पर पड़ता है। अगर आप वायु प्रदूषण को सिर्फ चिमनी से निकलने वाले धुएं के रूप में देख रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इसमें घरेलू प्रदूषण भी शामिल है।

 

चूल्हे का धुआं, कूड़ा जलाने आदि से निकलने वाला धुआं भी आपके लिए खतरनाक है। भारत जैसे विकासशील देशों में उद्योग से निकलने वाले प्रदूषण और घरेलू प्रदूषण दोनों से लडऩे की चुनौती है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रदूषण की वजह से मौत और बीमारी के बोझ का कोई अनुपात नहीं है। उत्तर भारत के राज्यों में यह सबसे ज्यादा है। वायु प्रदूषण से ऐसी बीमारियों और उनसे होने वाली मौतों के लिए कोई नीति बनाना बेहद जरूरी है। वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने की तुरंत आवश्यकता है।

Seema Sharma

Advertising