शर्म की बात है कि रोजगार के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है: उमर अब्दुल्ला

Tuesday, Jan 25, 2022 - 02:24 PM (IST)

श्रीनगर: किश्तवाड़ के जिला विकास परिषद के चेयरमैन द्वारा प्रदर्शन की बात पर उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के प्रशासन को घेरा है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि लोगों को रोजगार के लिए प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ रहा है। 

किश्तवाड़ के डीडीसी चेयरपर्सन पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर मांग कर रहे हैं कि स्थानीय कार्यों में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। इसी बात पर नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान उमर अब्दुल्ला ने टवीट् किया है।

 

उन्होंने लिखा है, पिछले एक सप्ताह से डीडीसी चेयरपर्सन प्रदर्शन कर रहे हैं कि स्थानीय लोगों को काम दिया जाए। शर्म की बात है कि इस चीज के लिए भी लोगों को प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि उमर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।
 

 

Monika Jamwal

Advertising