नहीं थम रहे लोग , रावी को पार कर जम्मू कश्मीर में हो रहे हैं दाखिल

Saturday, Apr 25, 2020 - 12:59 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : पड़ोसी राज्य पंजाब से जम्मू कश्मीर में दाखिल होने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि अभी तक अवैध तरीके से दाखिल होने वाले दो सौ से ज्यादा लेागों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचनाओं के आधार पर पकडक़र क्वारंटाइन केेंद्रों में पहुंचाया है। परंतु लगातार बाहरी प्रदेश से दरियाई मार्ग से लोग पहुंच ही रहे हैं। शुक्रवार को भी रावी दरिया मार्ग से होकर मज्गर खड्ड तक पहुंचे पच्चास ज्यादा लोगों को पुलिस ने सूचना के बाद पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा उन्हें लखनपुर स्क्रीनिंग केंद्र लाया गया। यहां जांच के बाद  उन्हें क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा जाएगा।

 

सवाल यह है कि दिन के समय तो लोग इस तरह के प्रयास करते पकड़े जा रहे हैं लेकिन जो लोग पकड़े नहीं जा रहे या फिर दरियाई मार्ग से किसी न किसी तरह से रात के समय इस तरह के प्रयास करने में सफल होते होंगे, उनका जिम्मेवार कौन है। क्या पंजाब प्रशासन या फिर पुलिस ऐसे लोगों को जम्मू कश्मीर की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं? यह लोग आखिर आ कहां से रहे हैं? अगर लाकडाउन है तो फिर पैदल हाइवे पर किस तरह से इन्हें आगे लगातार बढ़ते रहने की अनुमति दी जा रही है। अगर इसी तरह से ऐसे प्रयास जारी रहे तो यह कठुआ ही नहीं बल्कि पूरे जम्मू कश्मीर के लिए घातक साबित हो सकता है।   
 

Monika Jamwal

Advertising