सांसदों के लिए जारी हुआ 24/7 हेल्पलाइन, लोग फोन कर मांगने लगे PM मोदी का मोबाइल नंबर

Monday, Feb 01, 2021 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में बहस के दौरान सांसदों की मदद के लिए एक 24/7 हेल्पलाइन शुरू की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा टीवी चैनल पर नंबर के कई बार फ्लैश होने के बाद कई लोगों ने इसे नोट कर लिया। इस नंबर पर सांसदों को फोन तो कम आ रहे हैं लेकिन आम लोगों की ज्यादा कॉल आ रही है। लोग इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर मांग रहे हैं। कई लोग पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं तो कई लोग उनसे मिलकर कुछ सुझाव देना चाहते हैं। हेल्पलाइन पर काम करने वाले लोगों का कहना है कि लोग उनसे बजट या लोकसभा में बहस से संबंधित मुद्दों के बारे में सवाल नहीं पूछ रहे हैं बल्कि वे पीएम मोदी का नंबर मांग रहे हैं।

 

एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर फोन ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं। लोग उनसे प्रधानमंत्री मोदी का मोबाइल नंबर मांग रहे हैं तो एक शखस ने फोन कर प्रधानमंत्री के साथ अप्वाइनमेंट की इच्छा जताई और मिलने का समय मांगा। कई लोगों ने ययहा तक पूछा कि आम नागरिकों को कोरोना वैक्सीन कब मिलेगी। तो वहीं किसी ने किसान आंदोलन पर भी सवाल किया। बता दें कि बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह हेल्पलाइन शुरू की थी। इस हेल्पलाइन से सांसदों को डिबेट के लिए नोट्स और सामग्री मिल सकेगी। लोगों के अलावा सासंदों ने भी हेल्पलाइन पर फोन किया और डिबेट के लिए नोट्स मांगें। लोकसभी टीवी पर नंबर फ्लैश होते ही इसे कई लोगों ने नोट कर लिया।

Seema Sharma

Advertising