मार्ग और पानी की समस्याको लेकर सचिवालय पहुंचा शिष्टमंडल

Wednesday, Dec 19, 2018 - 07:12 PM (IST)

कठुआ : गाटी से सफरैन मार्ग के निर्माण को पूरा करने की मांग ग्रामीणों ने की है। इसी मांग को लेकर लोगों का एक शिष्टमंडल सचिवालय पहुंचा। ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे कृष्ण चंद ने कहा कि उनकी मांग काफी पुरानी है। गााटी से सफरैन मार्ग का निर्माण होना है। जबकि बडानाल से वाया उच्चापिंड मार्ग का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाया उच्चापिंड और बडानाल में ज्यादा आबादी है जबकि विभाग ने काम बंद कर दिया। इसके अलावा उन्होंने पी.एच.ई. विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि इलाके में दो अलग अलग योजनाओं के तहत कार्य हुए हैं लेकिन पाइप वर्क नहीं हो पाया। जिससे लोगों को पेयजल आपूर्ति से वंचित रहना पड़ रहा है।

ग्रामीण महिला सुषमा ने कहा कि गााटी से सफरैन मार्ग का निर्माण जारी है जबकि निर्माण को जल्द पूरा किया जाना चाहिए। पलां मोड़ से लाड़ी मार्ग का निर्माण भी पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन तमाम मांगों को लेकर वे प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने आए हैं और उन्हें उम्मीद है  िक इस दिशा में जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising