विवाह समारोह में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर 50,000 रुपए का जुर्माना

Tuesday, Mar 16, 2021 - 06:17 AM (IST)

पालघरः मुंबई के पालघर में बेटे के विवाह समारोह में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर दूल्हे के माता-पिता पर जिले के वडा क्षेत्र में 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

वडा के तहसीलदार उद्धव कदम ने मीडिया को बताया कि विवाह समारोह में 300 से अधिक लोग उपस्थित थे और उनमें से अधिकतर ने मास्क नहीं पहना था या फिर उचित दूरी के नियमों का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘दूल्हे के माता-पिता पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।'' 

Pardeep

Advertising